मुम्बई। अभिनेता इमरान हाशमी अभिनय के साथ साथ फिल्म निर्माण में कदम रख चुके हैं। इमरान हाशमी के प्रोडक्शन हाउस इमरान हाशमी फिल्म्स की अगली फिल्म चीट इंडिया होगी।

इमरान हाशमी फिल्म्स ने चीट इंडिया, जो शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी वास्तविक घटनाओं पर आधारित होगी, के निर्माण के लिए एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और टी सीरीज के साथ हाथ मिलाया है।
गौरतलब है कि तनुज गर्ग और अतुल कासबेकर की एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और भूषण कुमार की टी सीरीज कंपनी ने हाल ही में तुम्हारी सुलु का निर्माण किया था।
फिल्म चीट इंडिया की घोषणा करते हुए इमरान हाशमी ने कहा, ‘चीट इंडिया में उनका किरदार अब तक उनके द्वारा निभाये गए किरदारों से अलग और यादगार होगा। मैं शानदार लोगों के साथ काम करने के लिए उत्सुक और रोमांचित हूं।’
फिल्म चीट इंडिया का निर्देशन सौमिक सेन करेंगे और फिल्म चीट इंडिया अगले साल फरवरी में रिलीज होगी।
बता दें कि अभिनेता इमरान हाशमी अपनी अगली होम प्रोडक्शन फिल्म कैप्टन नवाब की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो इस साल रिलीज होगी। फिल्म कैप्टन नवाब के किरदार के लिए इमरान हाशमी ने काफी मेहनत की है।












