अमिताभ बच्चन बदलाव के साथ आगे बढ़ते हैं। शायद, यही एक कारण है कि अमिताभ बच्चन आज भी अपने समकालीन अभिनेताओं से आगे खड़े हैं।
ट्विटर पर काफी सक्रिय रहने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों के साथ खुशी बांटने के लिए कुछ दिन पहले खींची गई एक तस्वीर को रिलीज किया है।
इस तस्वीर में शत्रुघ्न सिन्हा की जीवनी आधारित किताब ‘एनिथिंग बट खामोश’ के विमोचन का एक क्षण कैद है। तस्वीर में अमिताभ बच्चन एवं शत्रुघ्न सिन्हा एक दूसरे को गले लगा रहे हैं।
T 2150 – Shatrughan Sinha’s biography release as Chief Guest .. a pleasant evening of humour banter recollections .. pic.twitter.com/TrRoVXXOG1
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 19, 2016
इस समारोह में अमिताभ बच्चन मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए थे। इस शाम को अमिताभ बच्चन ने खूबसूरत शाम बताया।
बॉलीवुड ने सिन्हा – बच्चन का दोस्ताना भी देखा एवं नाराजगी भी। शत्रुघ्न सिन्हा की जीवनी आधारित किताब ‘एनिथिंग बट खामोश’ के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में लेकर आए थे।
दोनों ने एक साथ काफी फिल्मों में काम भी किया। अचानक दोनों के रास्ते अलग हो गए। यदि किताब की मानें तो दोनों के रिश्ते लोकप्रियता एवं महिलाओं (रेखा एवं जीनत अमान) के कारण बिगड़े।
जीवन की रील में सब कुछ होता है, बस रीटेक नहीं होता। मगर, देर आए दुरुस्त आए।