मुंबई। भले ही सुजैन ख़ान और ऋतिक रोशन अलग हो गए हों। मगर, अपने पूर्व पति का बचाव करने से सुजैन ख़ान पीछे नहीं हटीं।
सुजैन ख़ान ने अपने पूर्व पति ऋतिक रोशन का बचाव करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो डाली है और साथ में एक प्रतिक्रिया भी जाहिर की है।
उन्होंने लिखा, ‘इस तस्वीर के साथ छेडछाड़ की गयी है और झूठी कहानियों में बहुत वजन होता है। मैं इस मामले में ऋतिक का समर्थन करती हूं।’
इसके साथ ही सुजैन ने ऋतिक के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह और ऋतिक उसी पार्टी में एक दूसरे को गले लगाए हुए हैं।
मंगलवार को एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें कंगना और ऋतिक दोनों रोमांटिक मूड में नजर आए। सुजैन ख़ान ने इस फोटो का विरोध करते हुए ऋतिक रोशन का पक्ष लिया है। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच जबरदस्त संघर्ष चल रहा है।