मुंबई। अभिनेता-फिल्मकार अजय देवगन ने यहां रविवार को फादर्स डे के मौके पर गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) स्माइल फाउंडेशन में अभावग्रस्त बच्चों के साथ समय बिताया।
अजय ने इन बच्चों से जुहू स्थित अपने दफ्तर में मुलाकात की और बाद में ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की।
वीडियो में वह बच्चों को उपहार, ऑटोग्राफ देते एवं उनके साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर मुस्कान हैं।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आपके असीमित प्यार के लिए आपका शुक्रिया। मैं खुशकिस्मत हूं कि इस फादर्स-डे पर अपना प्यार बांटने के लिए मेरे पास इतने सारे बच्चे हैं।”
स्माइल फाउंडेशन का मकसद प्रासंगिक शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बाजार केंद्रित आजीविका कार्यक्रमों के जरिये जरूरतमंद बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाना है। संस्था को अमिताभ बच्चन, जैकी चेन, शाहरुख खान एवं आमिर खान सहित कई चर्चित सेलिब्रिटी का समर्थन प्राप्त है।
-आईएएनएस