मुम्बई। एक साल बाद ही सही, चलो, आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर जोड़ी के दीवानों के लिए खुशख़बर तो आई।
हालांकि, इस बार भी खुशख़बर उनकी तरफ से ही मिली है, जिन्होंने पिछले साल जनवरी की शुरूआत में मनमर्जियां की घोषणा से आयुष्मान और भूमि के फैन्स को खुश किया था। – क्या बन पाएगी भूमि पेडनेकर और आयुष्मन खुराना की मनमर्जियां?
जी हां, फिल्मकार आनंद एल राय ने आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर को लेकर एक नई फिल्म शुभ मंगल सावधान की घोषणा कर दी है।
इस जोड़ी के फैन्स ही नहीं बल्कि अभिनेता आयुष्मान खुराना भी भूमि पेडनेकर के साथ अपनी अगली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
इस रोमांटिक फिल्म का निर्माण इरोज और कलर येल्लो दोनों प्रोडक्शन हाउस मिलकर करेंगे जबकि निर्देशन का जिम्मा आरएस परसाना को सौंपा गया है।