सहारनीय कदम! फिल्‍मकार दोस्‍त के लिए फिरोज ने कमरे को ICU में बदला

0
196

मुम्‍बई। मायानगरी में अभी भी रिश्‍तों की अहमियत बरकरार है। इसकी ताजा मिसाल फिल्‍म निर्माता फिरोज ए नाडियाडवाला के जुहू स्‍थित बरकत विला में मिलती है, जहां एक कमरे में फिर हेरा फेरी निर्देशक नीरज वोरा के लिए आईसीयू स्‍थापित किया गया है।

दरअसल, हेरा फेरी 3 की तैयारियों में जुटे फिल्‍मकार नीरज वोरा अक्‍टूबर 2016 में ब्रेन स्‍ट्रोक का शिकार हो गए थे और उसके बाद से मुम्‍बई आने तक कोमाग्रस्‍त फिल्‍मकार दिल्‍ली के एम्‍स में ही भर्ती रहे। फिलहाल, फिल्‍मकार की तबीयत में धीरे धीरे सुधार हो रहा है।

सूत्रों के मुताबिक नीरज वोरा को दिल्‍ली के एम्‍स से मुम्‍बई में स्‍थानांतरित कर लिया गया है। यहां पर फिल्‍मकार फिरोज नाडियाडवाला के घर पर एक कमरे को आईसीयू में बदला गया है ताकि नीरज वोरा को किसी प्रकार की तकलीफ का सामना नहीं करना पड़े। नीरज वोरा का ध्‍यान रखने के लिए चौबीस घंटे डॉक्‍टर उपलब्‍ध रहते हैं।

बकौल फिरोज नाडियाडवाला, फिल्‍मकार नीरज वोरा को गत 11 मार्च को शाम 5 बजे एक मेडिकल हैलीकॉप्‍टर की मदद से मुम्‍बई स्‍थानांतरित किया गया है। एक घंटे के अंदर नीरज वोरा बरकत विला में स्‍थापित किए नये आईसीयू में आराम करने लायक हो गए थे।

जानकारी के मुताबिक नीरज की तबीयत में काफी सुधार हो रहा है और नीरज ऑडियो थैरेपी के सामने प्रतिक्रिया करते हैं, विशेषकर जब उनके पिता पंडित विनायक राय नंदलाल वोरा का संगीत बजता है। हालांकि, नीरज वोरा अभी तक अच्‍छे से बोल पाने में सक्षम नहीं हैं।

कहा जा रहा है कि नीरज वोरा को जल्‍द से जल्‍द ठीक करने के लिए उनके पुराने दोस्‍तों मित्रों से मिलवाना और बात करवाना बेहद जरूरी है। यदि नीरज वोरा कुछ महीनों में स्‍वस्‍थ हो जाते हैं तो उम्‍मीद है कि हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू हो सकती है।