मुम्बई। जब बैंगलुरू में हुई एक वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लेकर देश के अलग अलग हिस्सों बैठे लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे। उसी बीच कुछ लोग इस महिला पत्रकार की मृत्यु पर हैरानीजनक टिप्पणियां कर रहे थे।
इस दौरान सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले फिल्म अभिनेता वीर दास ने अपने ट्विटर खाते पर लिखा, ‘यदि आप किसी की मौत पर खुश रहे हैं, भले ही उनका राजनीतिक मत कुछ भी हो, कृपया करके अपने प्रोफाइल से ‘गर्व’ और ‘हिंदू’ शब्द हटा दें।’
If you’re rejoicing in someone’s murder no matter what their political beliefs. Remove the words ‘proud’ & ‘hindu’ from your profile please.
— Vir Das (@thevirdas) September 6, 2017
वीर दास की इस चकोटी से सबसे ज्यादा दर्द भारतीय जनता पार्टी नेता प्रीति गांधी को हुआ और पलटवार करते हुए प्रीति गांधी ने लिखा, ‘ये ट्वीट ‘मैं कुछ भी बकवास बातें कर लिबरल दिखने की कोशिश करूंगा’ वाला ट्वीट है।’
No ma’am. The ‘I-think-cheering-a-murder-is-wrong-and-dont-give-a-shit-about-looking-liberal-because-humanity-goes-beyond-politics’ Tweet. https://t.co/0isQ4zCwAb
— Vir Das (@thevirdas) September 6, 2017
अभिनेता वीर दास ने प्रीति गांधी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘नहीं, महोदया। मैं सोचता हूं कि मौत का जश्न मनाना गलत है और मैं उदारवादी दिखने के लिए बकवास बातें नहीं करूंगा क्योंकि मानवता राजनीति से परे है।’
इसके बाद वीर दास ने सभी राजनीतिक पार्टियों को भी जमकर फटकार लगाते हुए लिखा, ‘कोई भी विरोधी पार्टी और अन्य राजनीतिक पार्टियां रीट्वीट न करें। मैं आपके पक्ष में भी नहीं हूं। आप सब एक जैसे हैं। आप सब इसके जिम्मेदार हैं।’
To any opposition or other political party handles RTing me. Stop. I’m not on your side. You’re all the same. You’re all responsible.
— Vir Das (@thevirdas) September 7, 2017
बता दें कि पत्रकार गौरी लंकेश की मृत्यु के बाद कुछ बेहद शर्मनाक और मानवता का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट सामने आए, जो हत्यारों का दुस्साहस बढ़ा रहे थे। शायद यह पहला मौका होगा कि किसी की मृत्यु का इस तरह उपहास उड़ाया गया।