Home Gossip/News गौरी लंकेश हत्या केस : जब अभिनेता वीर दास ने की भाजपा नेता की बोलती बंद

गौरी लंकेश हत्या केस : जब अभिनेता वीर दास ने की भाजपा नेता की बोलती बंद

0
गौरी लंकेश हत्या केस : जब अभिनेता वीर दास ने की भाजपा नेता की बोलती बंद

मुम्बई। जब बैंगलुरू में हुई एक वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लेकर देश के अलग अलग हिस्सों बैठे लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे। उसी बीच कुछ लोग इस महिला पत्रकार की मृत्यु पर हैरानीजनक टिप्पणियां कर रहे थे।

इस दौरान सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले फिल्म अभिनेता वीर दास ने अपने ट्विटर खाते पर लिखा, ‘यदि आप किसी की मौत पर खुश रहे हैं, भले ही उनका राजनीतिक मत कुछ भी हो, कृपया करके अपने प्रोफाइल से ‘गर्व’ और ‘हिंदू’ शब्द हटा दें।’

वीर दास की इस चकोटी से सबसे ज्यादा दर्द भारतीय जनता पार्टी नेता प्रीति गांधी को हुआ और पलटवार करते हुए प्रीति गांधी ने लिखा, ‘ये ट्वीट ‘मैं कुछ भी बकवास बातें कर लिबरल दिखने की कोशिश करूंगा’ वाला ट्वीट है।’

अभिनेता वीर दास ने प्रीति गांधी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘नहीं, महोदया। मैं सोचता हूं कि मौत का जश्न मनाना गलत है और मैं उदारवादी दिखने के लिए बकवास बातें नहीं करूंगा क्योंकि मानवता राजनीति से परे है।’

इसके बाद वीर दास ने सभी राजनीतिक पार्टियों को भी जमकर फटकार लगाते हुए लिखा, ‘कोई भी विरोधी पार्टी और अन्य राजनीतिक पार्टियां री​ट्वीट न करें। मैं आपके पक्ष में भी नहीं हूं। आप सब एक जैसे हैं। आप सब इसके जिम्मेदार हैं।’

बता दें कि पत्रकार गौरी लंकेश की मृत्यु के बाद कुछ बेहद शर्मनाक और मानवता का मजाक उड़ाते हुए ट्वी​ट सामने आए, जो हत्यारों का दुस्साहस बढ़ा रहे थे। शायद यह पहला मौका होगा कि किसी की मृत्यु का इस तरह उपहास उड़ाया गया।