सिनेमा के पहले शो मैन राज कपूर का आरके स्टूडियोज बिक गया

0
244

मुम्बई। क्लैपर बॉय से शो मैन का सफर तय करने वाले मशहूर अभिनेता राज कपूर का आरके स्टूडियो गोदरेज प्रोपर्टीज लिमि​टेड ने खरीद लिया। मशहूर आर के स्टूडियो की जगह आवासीय परिसर और शॉपिंग प्लाजा लेगा।

चैंबूर स्थित आरके स्टूडियो की स्थापना राज कपूर ने 1948 में की थी। इस स्टूडियो की पहली फिल्म आग थी, जो बॉक्स ऑफिस पर आते ही स्वाहा हो गई। इस स्टूडियो का लोगो राज कपूर और नर्गिस अभिनीत फिल्म बरसात के पोस्टर से प्रेरित है।

गोदरेज प्रोपर्टीज लिमिटेड के अधिकारी के अनुसार कंपनी ने आरके स्टूडियो की 2.20 एकड़ जमीन को खरीद लिया है। यहां पर 350,000 वर्ग फीट में अत्याधुनिक आवासीय परिसर और भव्य शॉपिंग प्लाजा निर्मित किया जाएगा।

गौरतलब है कि आरके स्टूडियो में गणेश चतुर्थी और होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस स्टूडियो में बहुत सी यादगार फिल्मों की शूटिंग हुई है।