मुंबई। गोलमाल सीरीज की चौथी कड़ी बनाने की तैयारी में जुटे फिल्मकार रोहित शेट्टी ने अपनी सुपरहिट फिल्म गोलमाल रिटर्न्स को बकवास करार दिया, जो वर्ष 2008 में आई थी।
गौरतलब है कि इस कॉमेडी फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, तुषार कपूर और अरसद वारसी मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी किया था।
18वें मामी फिल्मोत्सव में रोहित शेट्टी ने कहा, ‘मेरी फिल्में पूरी तरह से व्यावसायिक और खास दर्शकों के लिए होती हैं। आप भी समझते हैं कि ये गंभीर दर्शकों के लिए उस स्तर पर काम नहीं करती हैं और मैं कितनी भी कोशिश करूं तो इसमें दो या तीन बार ही सही हो सकता हूं।’
जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं होती हैं तो वह फिर से कैसे फिल्में बनाते हैं? इस सवाल पर रोहित ने कहा, ‘हम खुद को ठीक करते हैं, जो भी गलत है उसे ठीक करने की कोशिश करते हैं। अगर यह हिट होती है तो पूरी टीम इसका विश्लेषण करती है। 2008 में आई ‘गोलमाल रिटर्न्स’ उस वक्त की बड़ी हिट फिल्म थी। लेकिन हम जानते हैं कि यह बकवास फिल्म थी।’
रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स में किरदार गलत था। ‘दिलवाले’ में काजोल और शाह रुख की पूरी कहानी ही गलत थी। आप जान सकते हैं कि आप कहां गलत जा रहे हैं और तब आप खुद को ठीक करते हैं और आगे बढ़ते हैं।’ -आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।