Movie Review! नीरज पांडे निर्देशित शॉर्ट फिल्‍म ‘आउच’ में जबरदस्‍त ट्विस्‍ट

0
344

एमएस धोनी द अनटोल्‍ड स्‍टोरी जैसी बेहतरीन बायोपिक बना चुके फिल्‍मकार नीरज पांडे अब अपनी शॉर्ट फिल्‍म आउच के साथ ऑनलाइन मंच पर हाजिर हैं। इस फिल्‍म में मनोज बाजपेयी और पूजा चोपड़ा ने अहम किरदार निभाया है।

फिल्‍म की कहानी दो शादीशुदा सह कर्मियों के आस पास बुनी गई है, जो एक दूसरे के प्‍यार में पड़ जाते हैं। और अपने पुराने जीवन साथियों से तलाक लेकर नया जीवन शुरू करने की योजना बनाते हैं। दोनों अपने जीवन साथियों से रिश्‍ता खत्‍म कर होटल में पहुंचते हैं। और अचानक कहानी यूटर्न लेती है, जो आपको चकित कर सकती है।

ouch-movie

फिल्‍म आउच का निर्देशन कर रहे नीरज पांडे ने अपनी क्षमता का भी जबरदस्‍त परिचय दिया है। शॉर्ट फिल्‍म में भी दिल को छूने लेने वाला कार्य किया है। अभिनय की बात करें तो मनोज बाजपेयी अपने किरदार में जंच रहे हैं।
हालांकि, पूजा चोपड़ा को थोड़ी सी और कोशिश करने की जरूरत है। इस फिल्‍म में मनोज बाजपेयी पूरी फिल्‍म को संभालते हुए हैं।

यदि आप शादीशुदा हैं और आपका बाहर लव शब चल रहा है। आप अपने पुराने जीवन साथी को अलविदा कहने वाले हैं तो आप इस फिल्‍म को जरूर देखें। नीरज पांडे के निर्देशन, मनोज बाजपेयी के अभिनय और बेहतरीन शॉर्ट कहानी के लिए इसको देखें।

नीरज पांडे निर्देशित शॉर्ट फिल्‍म को हम साढ़े तीन तालियां देते हैं। हालांकि, यह हमारी निजी राय है, जो सभी पर लागू नहीं होती क्‍योंकि हर किसी का अपना अपना नजरिया होता है।

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+  पर ज्वॉइन करें, Twitter  पर फॉलो करें।