Home Movie Review Movie Review! निरी आग है मिलाप झावेरी की लघु फिल्‍म राख

Movie Review! निरी आग है मिलाप झावेरी की लघु फिल्‍म राख

0
Movie Review! निरी आग है मिलाप झावेरी की लघु फिल्‍म राख

मुम्‍बई। युवा फिल्‍मकार मिलाप झावेरी निर्देशित लघु फिल्‍म राख टी-सीरीज की ओर से यूट्यूब पर रिलीज कर दी गई। ऋचा चढ्डा, वीर दास और शाद रंधावा अभिनीत फिल्‍म राख निरी आग है आग।

raakh-movie-002

बदले की आग, जो बुराई को जलाकर राख करती है, अभिनय की आग, जो सिने प्रेमियों को खुशी देती है। मिलाप झावेरी के निर्देशन की आग अंत तक बांधे रखती है।

raakh-movie-001उम्‍दा संवाद और शानदार प्रस्‍तुतिकरण पर टिकी है राख। कहानी की बात करें तो बलात्‍कारी को कानून को ताक पर रखकर सजा देने की है, जो वीर दास की पत्‍नी ऋचा चढ्डा को मरने पर मजबूर कर देता है।

वीर दास और शाद रंधावा का अभिनय शानदार है। ऋचा चढ्डा के हाव भावों से काम लिया गया है, जो भी काफी शानदार हैं। हमारी तरफ से फिल्‍म को पांच में से चार तालियां मिलती हैं। हालांकि, यह हमारी निजी राय है, जो हर किसी पर लागू नहीं होती क्‍योंकि हर किसी अपना अपना नजरिया होता है।