Sunday, December 22, 2024
HomeGossip/Newsअंतरंग दृश्यों पर गुरमीत चौधरी की पत्‍नी बिफरीं, जानिए! असली सच क्‍या...

अंतरंग दृश्यों पर गुरमीत चौधरी की पत्‍नी बिफरीं, जानिए! असली सच क्‍या है?

मुंबई। अभिनेता गुरमीत चौधरी अपनी अगली फिल्‍म ‘वजह तुम हो’ के अंतरंग दृश्यों को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि बोल्‍ड सीनों के कारण गुरमीत चौधरी को अपनी पत्‍नी और टेलीविजन अभिनेत्री देबिना बनर्जी की नाराजगी झेलनी पड़ी।

wajah-tum-ho-008

दरअसल, मनोरंजन उद्योग में यह चर्चा थी कि गुरमीत चौधरी की पत्नी देबिना को फिल्म में उनके अंतरंग दृश्यों से कड़ी आपत्ति थी, जिसके चलते दोनों के बीच श्रीलंका में झगड़ा हुआ।

गुरमीत चौधरी ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, ‘पहली बात, देबिना और मैं छुट्टियां मनाने नहीं बल्कि एक कार्यक्रम के लिए श्रीलंका गए थे। दूसरी बात कि फिल्म के अंतरंग दृश्यों को लेकर हमारी कोई बहस नहीं हुई। हम ऐसा क्यों करेंगे?’

wajah-tum-ho-009
अभिनेता ने आगे कहा, ‘वह फिल्म के विषय से वाकिफ थीं। हां, सना खान के साथ फिल्म के दृश्यों के बारे में मैंने उन्हें बताया था। कलाकार होने के नाते वह समझती हैं कि कैमरे पर जो अंतरंग सीन कर रहा है, वह मैं नहीं बल्कि एक अभिनेता है। उन्होंने इन दृश्यों के लिए मुझे प्रेरित भी किया।’

गुरमीत चौधरी ने बताया, ‘यह ऐसी फिल्म नहीं, जो देबिना से छिपी हो। मुझे और उन्हें ‘वजह तुम हो’ की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई। पहली बार मैंने ऐसी कहानी सुनी और मैं चौंक गया। मैंने यह फिल्म अंतरंग दृश्यों की वजह से नहीं, बल्कि अलग तरह के किरदार की वजह से की है।’

wajah-tum-ho-006
फिल्‍मकार विशाल पांड्या निर्देशित ‘वजह तुम हो’ में शरमन जोशी और रजनीश दुग्गल जैसे सितारे प्रमुख भमिका में हैं। यह फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज होगी। गुरमीत चौधरी को विश्वास है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में पेशे की प्रतिबद्धताओं की वजह से कोई गलतफहमी नहीं आएगी।

चौधरी ने कहा, ‘मैं देबिना को 17 साल की उम्र से जानता हूं। हम व्यावहारिक रूप से बड़े हुए हैं, इसलिए पेशे की मांग को हम अच्छी तरह जानते हैं। एक धारावाहिक में मैंने कुछ ऐसे ही दृश्य करने के लिए देबिना को प्रेरित किया था।’

-आईएएनएस/सुभाष के झा

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments