मुम्बई। रंग दे बसंती, दिल्ली 6, भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्में देने वाले राकेश ओमप्रकाश मेहरा इस साल मिर्जिया लेकर आ रहे हैं।
ट्विटर पर जानकारी देते हुए राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि उनकी नई फिल्म मिर्जिया 7 अक्टूबर 2016 को रिलीज हो जाएगी।
#MIRZYAthisOCTOBER @MirzyaTheFilm @HarshKapoor_ @SaiyamiKher happy to share with my Twitter friends first. MIRZYA is coming 7th October 2016
— Rakeysh Mehra (@RakeyshOmMehra) March 14, 2016
इस फिल्म में मुख्य भूमिका हर्षवर्द्धन कपूर और सैय्यामी खेर निभा रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान में की गई है।
इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा की मिर्जिया मिर्जा साहिबां की प्रेम कहानी पर आधारित है।
हालांकि, फिल्म के रिलीज हुए पोस्टर को देखकर लगता है कि राकेश मेहरा फिल्म में फिक्शन का भी बड़ा इस्तेमाल करने वाले हैं।
इस फिल्म से अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर ही नहीं बल्कि तन्वी आजमी की भतीजी सैय्यामी खेर भी डेब्यु करने जा रही हैं।
राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित ‘मिर्जिया’ सिनेस्तान फिल्म कंपनी और रॉम्प पिक्चर्स ने बनाई है। फिल्म की कहानी और गीत गुलजार ने लिखे हैं। इसमें संगीत शंकर-एहसान-लॉय का है।
मेहरा ने एक बयान में कहा, “फिल्म का जारी हुआ टीजर लोकसाहित्य का अंश है। मैंने जब पहली बार इसकी कहानी सुनी, तो मेरे दिमाग में कुछ छवियां उभरी थीं। मैं इस असाधारण अनुभव को दर्शकों के साथ साझा करना चाहता हूं। इसलिए इसका सही होना जरूरी है।