लॉस एंजेलिस। ऑस्कर विजेता अभिनेत्री लुपिता न्योंगगो का कहना है कि हॉलीवुड वास्तव में एक असंतुलित फिल्म उद्योग है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यहां विविधता की संभावना है।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, लुपिता ने ‘इनस्टाइल’ पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में यह बात कही।
‘स्टार वार्स : द अवेकन्स’ की अभिनेत्री ने कहा, “यहां वास्तव में असुंतलन है, कहानियों के लेखन से लेकर इसे कौन बता रहा है, क्यों और कैसे? लेखकों, स्टूडियो, वितरक तथा निर्देशकों के संदर्भ में यह बदल जाता है।”
33 वर्षीया अभिनेत्री पूर्व में 88वें एकेडमी अवार्डस कार्यक्रम में विविधता की कमी पर अपनी निराशा जता चुकी हैं। उनका कहना था कि समारोह के लिए मिले नामांकनों में नस्लीय विविधता नहीं थी।
ऑस्कर समारोह इन विवादों के बीच पिछले माह संपन्न हुआ। (आईएएनएस)