मुम्बई। फिल्मकार विशाल पंड्या निर्देशित फिल्म हेट स्टोरी 4 का पोस्टर बुधवार को रिलीज हुआ, जो काफी उम्मीद जगाता है। विशाल पंड्या की हेट स्टोरी फिल्म सीरीज ने अभी तक दर्शकों को निराश नहीं किया, और उम्मीद है कि हेट स्टोरी 4 भी निराश नहीं करेगी।
फिल्म हेट स्टोरी 4 में उर्वशी रौतेला लीड भूमिका में दिखाई देंगी। उर्वशी के अलावा इहाना ढिल्लों और करण वाही भी अहम किरदार में हैं।
फिल्म हेट स्टोरी 4 का ट्रेलर 27 जनवरी 2018 को रिलीज होगा। फिल्म हेट स्टोरी 4 मार्च महीने की 9 तारीख को रिलीज होगी।
HATE like you’ve never been loved before.
Hate is coming. Hate Story IV trailer in 3 days.@urvashimrautela @karanwahi @ihanaofficial @ivishalpandya @VivanBhatena @Tseries pic.twitter.com/sUf6UKJ8nS— FilmiKafe (@filmikafe) January 24, 2018
गौरतलब है कि हेट स्टोरी 3 में करण सिंह ग्रोवर, शरमन जोशी और जरीन खान लीड भूमिका में नजर आए थे और फिल्म हेट स्टोरी 3 ने बॉक्स आॅफिस पर अच्छा कारोबार किया था।