ऋतिक रौशन की फिल्म सुपर 30 की रिलीज डेट में होगा बदलाव

0
225

ऋतिक रौशन की आगामी फिल्म सुपर 30 का इंतजार करने वाले दर्शकों के लिए बुरी ख़बर है कि ऋतिक रौशन अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के मूड में हैं।
दरअसल, ऋतिक रौशन अभिनीत सुपर 30, 26 जुलाई 2019 को रिलीज होने वाली थी। इस तारीख को कंगना रनौट अभिनीत मेंटल है क्या रिलीज होने जा रही है।


ऋतिक रौशन ने अपने सोशल मीडिया खाते पर एक संदेश में कहा, ‘मैं नहीं चाहूंगा कि मेरी फिल्म किसी सर्कस का हिस्सा बने। मैंने किसी भी प्रकार की मानसिक प्रताड़ना से बचने के लिए निर्माता को फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की अपील की है। जल्द से जल्द इस बारे में फैसला लेकर नयी रिलीज डेट घोषित की जाएगी।‘

गौरतलब है कि हाल ही में एकता कपूर ने मेंटल है क्या की रिलीज डेट बदलते हुए इसको 26 जुलाई को रिलीज करने की घोषणा की जबकि पहले मेंटल है क्या 21 जून को रिलीज होने वाली थी। फिल्म में कंगना रनौट और राजकुमार राव लीड भूमिका में हैं।

सब जानते हैं कि कंगना रनौट अपनी किसी भी फिल्म के रिलीज होने से पहले अपने पुराने अफसाने मीडिया के सामने रखना शुरू कर देती हैं। ऐसे में इस बार ऋतिक रौशन ने कंगना रनौट से विवाद न होने सोचकर पहले से ही बचावकारी रास्ता अपनाने की कोशिश की है।