ऋतिक रोशन ने बड़े पर्दे पर एक से बेहतर एक किरदार निभाएं हैं, लेकिन, ऋतिक रोशन पर्दे पर पुलिस अधिकारी या कर्मचारी का रोल निभाने के लिए आतुर हैं। इस बात का खुलासा खुद ऋतिक रोशन ने किया।
हाल ही में मुम्बई पुलिस की तारीफ करते हुए ऋतिक रोशन ने कहा, ‘मुम्बई रहने के लिए सबसे बेहतरीन शहरों में से एक है, इसका कारण मुम्बई पुलिस है।’
आगे बात करते हुए ऋतिक रोशन ने कहा, ‘वैसे तो मैंने जीवन में काफी किरदार अदा किए हैं, लेकिन, मुझे अभी तक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने का मौका नहीं मिला। मैं फिल्म निर्माताओं से अपील करता हूं कि मेरे के लिए पुलिस अधिकारी का किरदार लिखें। यह किरदार मेरे जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार होगा। मैं विश्वास दिलाता हूं कि इस किरदार को बेहतर तरीके से अदा करने के लिए मैं शत प्रतिशत प्रयास करूंगा।’
देखते हैं कि ऋतिक रोशन की इच्छा को कौन सा निर्माता निर्देशक पूरा करता है। हम ऋतिक रोशन को खाकी में देखना पसंद करेंगे और आप?
ऋतिक रोशन की पिछली फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इस समय ऋतिक रोशन अपनी अगली सुपरहीरो फिल्म कृष 4 पर ध्यान दे रहे हैं।