रोहन श्रेष्‍ठ के साथ रिश्‍तों को लेकर श्रद्धा कपूर ने तोड़ी चुप्‍पी

0
531

लंबे समय से श्रद्धा कपूर की लव लाइफ चर्चा में बनी हुई है। कुछ समय पहले श्रद्धा कपूर और फरहान अख्‍़तर के रिश्‍ते को लेकर खूब चर्चाएं हुईं।

फिर जब फरहान अख्‍़तर से दूरी बढ़ाते हुए खूबसूरत अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपने आगामी प्रोजेक्‍टों पर ध्‍यान केंद्रि‍त करने लगी तो उनके जीवन में कथित तौर पर मशहूर फोटोग्राफर रोहन श्रेष्‍ठ प्रवेश हुआ।

लंबे समय से स्‍ट्रीट डांसर 3डी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और रोहन श्रेष्‍ठ के अफेयर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। अंत: स्‍ट्रीट डांसर 3डी के प्रचार में व्‍यस्‍त अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने इस मामले में अपना पक्ष रख ही दिया।

एक प्रेस सम्‍मेलन के दौरान श्रद्धा कपूर ने कहा, ‘यह केवल कोरी अफवाह है। ऐसा कुछ भी नहीं है और अभी मैं अपनी आगामी फिल्‍मों पर ध्‍यान केंद्रि‍त कर रही हूं। इसलिए शादी के बारे में तो सोचने का समय भी नहीं है।’

हालांकि, इससे पहले शक्ति कपूर भी कई बार कह चुके हैं कि श्रद्धा कपूर अगले चार पांच साल तक शादी के बारे में नहीं सोचेगी और फिल्‍मों पर पूरा ध्‍यान केंद्रि‍त करेगी।