Saturday, December 28, 2024
HomeGossip/Newsममता कुलकर्णी ने टेप जारी कर कहा, 'योगिनी और निर्दोष हूं'

ममता कुलकर्णी ने टेप जारी कर कहा, ‘योगिनी और निर्दोष हूं’

मुंबई। पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने शुक्रवार को अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को खारिज किया और कहा कि वह ‘योगिनी’ और ‘निर्दोष’ हैं।

ममता कुलकर्णी पर 2000 करोड़ रुपये के नशीले ड्रग की तस्करी का आरोप है। ममता केन्या के मोंबासा में रहती हैं, वहां से जारी एक वीडियो टेप में कहा, “मैं एक योगिनी हूं। मैं पिछले 20 साल से अध्यात्म की दुनिया में रमी हुई हूं। मैं निर्दोष हूं, अपने खिलाफ लगे आरोप से आहत हूं।”

उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृहराज्य मंत्री किरन रिजिजू को पत्र लिखकर मांग की है कि उन्हें ड्रग मामले में घसीटने वाली महाराष्ट्र पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

mamta-kulkarani-001

ममता कुलकर्णी ने दो केंद्रीय मंत्रियों को भेजी अर्जी में कहा, “मैंने कभी भारतीय कानूनों की अवहेलना नहीं की है। मुझे अमेरिकी ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस के अधिकारियों ने साजिश का शिकार बनाया है।”

मीडिया के सामने ममता कुलकर्णी का टेप जारी करने के दौरान उनके कानूनी सलाहकर पारजेज मेमन, न्यूयॉर्क के डैनियल एरशाक, केन्या के क्लिफ आम्बेटा, सुदीप पासबोला और माजिद मेमन मौजूद थे, जो राज्यसभा सदस्य भी हैं।

उनके वकीलों ने कहा कि ममता कुलकर्णी को बिना किसी सबूत के फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक आरोपी जय मुखी ने पहले ही अपने इकबालिया बयान को वापस ले लिया है।

मेमन ने कहा कि इस मामले के साक्ष्य काफी फिल्मी हैं और यह मामला ट्रायल के चरण तक भी नहीं पहुंच पाएगा।

यह मामला पिछले साल तब सामने आया था, जब 18 जून को थाने पुलिस द्वारा 2000 करोड़ रुपये का ड्रग जब्त किया और इस मामले में ममता कुलकर्णी और उसके पति तथा व्यापारिक भागीदार विकी गोस्वामी की संलिप्तता की बात कही।

ठाने पुलिस ने इस मामले में सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) से संपर्क किया और ममता व गोस्वामी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी कराया।

पुलिस का कहना है कि इस मामले में मोरक्को और कोलंबिया के ड्रग तस्कर भी शामिल हैं। अमेरिकी ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने अब्दुला की फोटो जारी की जो केन्या का अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर है।

इस मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस महाराष्ट्र और गुजरात में अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है। -आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments