मुंबई। अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ में काम कर रहे अभिनेता विक्की कौशल का मानना है कि वह फिल्म-निर्देशक को उनकी पिछली फिल्मों से नहीं, बल्कि सलाह देने और सरपरस्ती के उनके ढंग से आंकते हैं।
विक्की ने आईएएनएस को बताया, “मेरे पास फिल्म निर्माण के बारे में जो भी जानकारी है वो सभी उनकी (कश्यप) वजह से है। मैं उन्हें सलाह देने और संरक्षण करने वाला मानता हूं।”
उन्होंने कहा, “वह मेरे लिए परिवार की तरह हैं। मैं निर्देशक को उनकी पिछली फिल्मों से नहीं आंकता।”
विक्की कौशल नीरज घेवन की फिल्म ‘मसान’ में दीपक के किरदार को लेकर सुर्खियों में आए।
उन्होंने कहा कि वह व्यावसायिक और ऑप-बीट रूप में फिल्मों को वर्गीकृत करना पसंद नहीं करते।
विक्की ने कहा, “मैंने किसी भी सिनेमा को वर्गीकृत नहीं किया है। अगर मैं यह करता हूं तो इसका मतलब है कि मैं खुद को सीमित कर रहा हूं। सिनेमा निर्देशकों का माध्यम है, यह उनकी कहानी और दृष्टिकोण है। अगर यह अच्छी कहानी होती है तो लोग इससे जुड़ते हैं। मैं कलाकार के रूप में बढ़ना और अच्छे निर्देशकों के साथ काम करना चाहता हूं।”
‘रमन राघव 2.0’ में विक्की अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 24 जून को रिलीज होगी।
– आईएएनएस