अनुराग कश्‍यप के दिल को भा गई कन्‍नड़ फिल्‍म

0
159

मुंबई। फिल्मकार अनुराग कश्यप ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कन्नड़ फिल्म ‘तिथि’ की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने यह फिल्म तीन बार देखी है और वह इसे कितनी भी बार देख सकते हैं। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई। राम रेड्डी द्वारा लिखित और निर्देशित ‘तिथि’ का प्रीमियर पिछले साल अगस्त में 68वें लोकार्नो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ।

कश्यप ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए दर्शकों से फिल्म देखने का आग्रह किया।

कश्यप ने ट्विटर पर लिखा, “बेंगलुरू, मैसूर और कर्नाटक के अन्य भागों में ‘तिथि’ आज (शुक्रवार) रिलीज हुई। यह हाल ही के दिनों में देखी गई सबसे मजेदार फिल्मों में से है।”

उन्होंने कहा, “‘तिथि’ ऐसी फिल्म है, जिसे मैंने तीन बार देखा है और मैं इसे कितनी भी बार देख सकता हूं। इसे देखना न छोड़ें।”

दक्षिण भारत के दूरदराज के एक गांव पर बनी ‘तिथि’ तीन पीढ़ियों के बेटों पर आधारित है, जो अपने वंश के 101 वर्षीय वृद्ध की मौत पर अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं।

फिल्म ने 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में कन्नड़ भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता।

-आईएएनएस