मुंबई। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने यहां शुक्रवार से डेविड वोमार्क की इंडो-अमेरिकी फिल्म ‘लव सोनिया’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
ऋचा ने कहा, “इस फिल्म के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। यह चुनौतीपूर्ण है और मैं इसे लेकर चिंतित हूं कि मैं इस चुनौती का सामना कैसे करूंगी। लेकिन टीम बहुत अच्छी है और मैं सकारात्मक हूं।”
तबरेज नूरानी द्वारा निर्देशित ‘लव सोनिया’ में अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर भी प्रमुख भूमिका में हैं। ‘लव सोनिया’ में वैश्विक तौर पर मानव तस्करी की क्रूर वास्तविकताओं को दिखाया गया है।
इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के साथ-साथ लॉस एंजेलिस में भी होगी। इसके अलावा ऋचा चड्ढा के पास पूजा भट्ट की ‘कैबरे’, सुधीर मिश्रा की ‘दासदेव’ और अभिनेत्री कल्कि कोचलिन के साथ ‘जिया और जिया’ फिल्में हैं।
-आईएएनएस