Friday, November 22, 2024
HomeGossip/Newsयदि भारत में होती तो अगली सुपर स्‍टार थीं सबा कमर :...

यदि भारत में होती तो अगली सुपर स्‍टार थीं सबा कमर : इरफान खान

अहमदाबाद। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान, जो पाकिस्‍तानी अदाकारा सबा कमर के साथ हिंदी मीडियम में नजर आएंगे, ने फिल्‍म हिंदी मीडियम के प्रमोशनल इवेंट दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, ‘यदि सबा कमर भारत में होती तो यकीनन अगली सुपर स्‍टार होतीं। सबा कमर कमाल की अदाकारा है, जो हिंदी मीडियम देखने के बाद सिने प्रेमियों को पता चल जाएगा।’

एक अन्‍य सवाल के जवाब में हिंदी मीडियम अभिनेता इरफान खान कहते हैं, ‘मैं खुद सबा कमर का काम देखकर उनका दीवाना हो चुका हूं। हालांकि, मैंने यह बात सबा कमर को नहीं बताई।’

फिल्‍म हिंदी मीडियम की तैयारियों के बारे में बात करते हुए इरफान खान कहते हैं, ‘मैंने फिल्‍म की शूटिंग से पहले निर्माता दिनेश विजन से दिल्‍ली के चांदनी चौंक में रहने का बंदोबस्‍त करने के लिए कहा था। मैंने चांदनी चौंक को नजदीक से देखा और मैंने जीवन में पहली बार छोले बटूरे दिल्‍ली के चांदनी चौंक में खाए।’

19 मई 2017 को रिलीज होने जा रही हिंदी मीडियम को चुनने की खास वजह पूछे जाने पर इरफान खान ने कहा, ‘फिल्‍म का विषय काफी शानदार है, जो मौजूदा शिक्षा प्रणाली से जुड़ी कुछ समस्‍याओं को सामने रखता है। जब फिल्‍म की पूरी टीम शिद्दत से कुछ कर रही हो तो आपको अधिक सोचने की जरूरत नहीं रहती।’

अभिनेता इरफान खान के साथ उपस्‍थित फिल्‍म निर्माता भूषण कुमार और दिनेश विजन ने फिल्‍म हिंदी मीडियम से जुड़ी कुछ खास बातें मीडिया के सामने रखते हुए फिल्‍म हिंदी मीडियम के पाकिस्‍तान में रिलीज होने की पुष्‍टि भी की।

इससे पहले हिंदी मीडियम टीम ने गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी से विशेष मुलाकात की और फिल्‍म को टैक्‍स मुक्‍त करवाने के लिए चर्चा भी की क्‍योंकि फिल्‍म हिंदी मीडियम कहीं न कहीं गुजरात सरकार के शिक्षा सिस्‍टम को सुधारने के लिए उठाए जा रहे कदमों का समर्थन करती है।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments