Home Gossip/News खान सरनेम देखकर भड़की मलाइका अरोड़ा, लेकिन….

खान सरनेम देखकर भड़की मलाइका अरोड़ा, लेकिन….

0
खान सरनेम देखकर भड़की मलाइका अरोड़ा, लेकिन….

अहमदाबाद। जैसा कि हम अपनी पिछली रिपोर्ट में बता चुके हैं कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं। लेकिन, इस मामले में नया अपडेट यह है कि मलाइका अरोड़ा ने अपने नाम के पीछे लगे खान शब्‍द को भी अपने नाम से अलग कर दिया है।

Image : malaika arora khan Instagram

दरअसल, हाल ही में मलाइका अरोड़ा गुजरात के वडोदरा शहर में आयोजित एक समारोह में मुख्‍य अतिथि के तौर पर उपस्‍थित हुईं थी। इस दौरान उनकी चेयर पर उनका नाम मलाइका अरोड़ा खान लिखा हुआ था। इसको देखकर मलाइका अरोड़ा ने आयोजकों से शिकायत की।

जानकारी के मुताबिक मलाइका अरोड़ा की शिकायत पर आयोजकों ने तत्‍काल कार्रवाई करते हुए उनकी चेयर पर लगी नेमप्‍लेट से खान शब्‍द को अलग कर दिया।

मगर, दिलचस्‍प बात तो यह है कि फिल्‍म दबंग निर्माता और मॉडल के इंस्‍टाग्राम खाते पर आज भी मलाइका अरोड़ा खान लिखा मिलता है।

अब देखना तो यह है कि सलमान खान की पूर्व भाभी अपने इंस्‍टाग्राम खाते पर कब तक अपनी भूल सुधारती हैं।