मुम्बई। जैसा कि हम जानते हैं कि बाहुबली और बाहुबली 2 दक्षिण भारतीय फिल्म है, जो हिंदी सिनेमा प्रेमियों के लिए हिंदी में डब की गई है। लेकिन, बाहुबली के किरदार के लिए हिंदी में डबिंग अभिनेता प्रभास ने नहीं बल्कि एक अन्य हिंदी अभिनेता ने की है।

जी हां, बाहुबली के किरदार को आवाज टेलीविजन और फिल्म अभिनेता शरद केलकर ने दी है। यकीन नहीं होता ना, कुछ ऐसा ही होता था, जब शरद केलकर अपने परिचितों से इस बारे में बात करते थे। यहां तक कि जब इस बात का पता फिल्मकार करण जौहर को लगा तो उनके भी होश उड़ गए।
असल में अभिनेता शरद केलकर ने डबिंग का विशेष रूप से प्रशिक्षण लिया है। हालांकि, शरद केलकर पेशेवर डबिंग कलाकार नहीं हैं। मगर, जब शरद केलकर के पास एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली का प्रस्ताव आया तो वो इंकार नहीं कर पाए।

गौरतलब है कि अभिनेता शरद केलकर, जो जल्द ही संजय दत्त अभिनीत भूमि में नजर आएंगे, ने बाहुबली सीरीज की दोनों फिल्मों के लिए डबिंग की है।












