मुम्बई। जी हां, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म वांटेड के लिए बादशाहो अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज को अप्रोच किया गया था। लेकिन, इलियाना डिक्रूज ने वांटेड करने से इंकार कर दिया था।
हाल ही में इलियाना डिक्रूज ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि उन्हें अभिनेता सलमान खान की फिल्म वांटेड आॅफर हुई थी, जिसमें बाद में लीड भूमिका आयशा टाकिया ने निभाई थी।
इलियाना डिक्रूज ने इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे सलमान खान की वांटेड आॅफर हुई थी। दअरसल, मैं यह फिल्म करने वाली भी थी। मैं खुश थी कि मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म सलमान खान के साथ होगी। लेकिन, जब मुझे फोटोशूट के लिए बोनी कपूर का फोन आया, तो मुझे सॉरी कहना पड़ा क्योंकि मैं उस समय इम्तिहानों की तैयारियों में लगी हुई थी। और मैं उसके अलावा कुछ भी करना नहीं चाहती थी।’
बता दें कि सलमान खान अभिनीत और प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म वांटेड इलियाना डिक्रूज अभिनीत तेलुगू फिल्म पोकिरी की रीमेक थी। इलियाना डिक्रूज ने बॉलीवुड में कदम रणबीर कपूर की फिल्म बर्फी से रखा, जो 2010 में रिलीज हुई थी।