प्रमाणु द स्टोरी आॅफ पोखरण में कुछ ऐसे दिखेंगे जॉन अब्राहम और डायना पेंटी

0
340

मुम्बई। बुधवार को कृअर्ज एंटरटेनमेंट की ओर से आगामी फिल्म परमाणु द स्टोरी आॅफ पोखरन के पोस्टर रिलीज किए गए हैं।

फिल्मकार अभिषेक वर्मा निर्देशित फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरन में जॉन अब्राहम अश्वत और डायना पेंटी अंबालिका की भूमिका में नजर आएंगे।

पोस्टर शेयर करते हुए कृअर्ज एंटरटेनमेंट ने लिखा, ‘अब समय है कि सभी रुकावटों के खिलाफ लड़ा जाए। परमाणु की अंबालिका से मिलो।’ वहीं, जॉन अब्राहम के पोस्टर की कैप्शन में लिखा, ‘वह हर किसी को भारतीय होने पर गर्व महसूस करवाएगा। परमुाण के अश्वत से मिलो।’

जानकारी के अनुसा​र फिलम में जॉन अब्राहम और डायना पेंटी के अलावा बोमन इरानी, पवन मल्होत्रा और अर्जुन बजवा भी नजर आएंगे।

बता दें कि रुस्तम और टॉयलेट एक प्रेम कथा की अपार सफलता के बाद कृअर्ज एंटरटेनमेंट बैनर की विश्वसनीय बढ़ी है। पोस्टर देखकर लग रहा है कि बैनर काफी मेहनत कर रहा है।

फिल्म परमाणु द स्टोरी आॅफ पोखरण 8 दिसंबर 2017 को रिलीज हो रही है।