मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान, निर्देशक इम्तियाज अली की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं।
उन्होंने ट्विटर पर फिल्म की कहानी के बारे में कुछ संकेत दिए हैं। इस फिल्म से शाहरुख और इम्तियाज पहली बार साथ काम कर रहे हैं।
शाहरुख ने ट्वीट किया, “इम्तियाज की कहानी का खुलासा कर रहा हूं कि आप मेरे एक अभिन्न हिस्सा बन गए हो, मैं आपके और अपने दिल की धड़कनों की शुरुआत और अंत नहीं ढूंढ़ पा रहा हूं।”
शाह रुख़ खान ने एक अन्य ट्वीट के जरिये कहा कि मैं योद्धा, बौना और गाइड का किरदार निभाने जा रहा हूं।
इस ट्वीट ने शाह रुख़ ख़ान ने बिना किसी का नाम लिए उन ख़बरों पर मोहर लगा दी है, जिनमें कहा गया था कि आनंद एल राय की फिल्म में शाह रुख़ ख़ान बौने नजर आएंगे। इम्तियाज अली की फिल्म में गाईड और आदित्य चोपड़ा की अगली फिल्म में एक योद्धा की भूमिका निभाते हुए शाह रुख़ ख़ान को देखा जाएगा।
कुछ दिन पहले मीडिया बाचीत के दौशरान इम्तियाज ने कहा था कि जल्द ही हम अपनी फिल्म को लेकर घोषणा करेंगे।
कहा जा रहा है कि शाहरुख ख़ान को इस फिल्म में सिख गाइड के किरदार में देखा जाएगा। हालांकि, इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है।