इरफान खान की हिंदी मीडियम पर लगा नकल का आरोप

0
221

मुम्‍बई। अभिनेता इरफान खान और सबा कमर अभिनीत फिल्‍म हिंदी मीडियम, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, पर एक क्षेत्रीय फिल्‍म की कहानी चुराने का आरोप लगा है। हालांकि, हिंदी मीडियम के निर्देशक साकेत चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।

सूत्रों के मुताबिक फिल्‍म हिंदी मीडियम पर बांग्‍ला फिल्‍म रामधनु की कहानी चुराने का आरोप है, जो सन् 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म को निर्देशक जोड़ी नंदिता रॉय और शिबप्रसाद मुखर्जी ने बनाया था।

इस बारे में बात करते हुए फिल्‍मकार साकेत चौधरी ने कहा, ‘फिल्‍म हिंदी मीडियम बनाने से पहले मैंने और इरफान खान ने जमीनी स्‍तर पर काफी काम किया है। केवल फिल्‍म ट्रेलर देखकर नकल करने का आरोप लगाना सही नहीं है।’

वैसे यूट्यूब पर मौजूद बांग्‍ला फिल्‍म रामधनु और साकेत चौधरी निर्देशित फिल्‍म हिंदी मीडियम का ट्रेलर देखने के बाद फिल्‍मी कैफे को नहीं लगता कि बांग्‍ला फिल्‍म निर्माता अपने आरोप को सही साबित कर पाएंगे। हालांकि, हिंदी मीडियम का विषय बांग्‍ला फिल्‍म रामधनु से मिलता जुलता जरूर है, जो नकल के संकेत देता है।

लेकिन, दिलचस्‍प बात तो यह है कि फिल्‍मकार साकेत चौधरी के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर शिबप्रसाद मुखर्जी पिछले साल 4 अक्‍टूबर को फिल्म और टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के प्रमुख मुकेश भट्ट से शिकायत कर चुके हैं। ख़बर है कि शिबप्रसाद मुखर्जी हिंदी मीडियम फिल्‍म निर्माता निर्देशक को अदालत में घसीटने वाले हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले अनुष्‍का शर्मा और दिलजीत अभिनीत फिल्‍म फिलौरी पर भी एक क्षेत्रीय फिल्‍म की कहानी चुराने का आरोप लगा था। लेकिन, खुशकिस्‍मती से फैसला अनुष्‍का शर्मा के पक्ष में आया और शिकायतकर्ता को भारी जुर्माने का सामना करना पड़ा।