लालू के साथ इरफान की ‘बवाल’ सेल्फी

0
250

मुंबई| विश्व स्तर पर प्रशंसा पा चुके अभिनेता इरफान खान ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और उनके साथ एक ‘बवाल’ सेल्फी खींची। बिहार की राजधानी पटना में अपने दौरे के दौरान लालू से मिले इरफान ने उनके साथ साक्षात्कार भी किया।

लालू के साथ खींची सेल्फी को इरफान ने ट्विटर पर साझा किया। इस फोटो में जहां अभिनेता को काले रंग के कुर्ता पाजामा में देखा जा रहा है, वहीं राजद अध्यक्ष सफेद रंग के कुर्ता पाजामा में नजर आ रहे हैं।

इस फोटो के साथ ट्वीट में इरफान ने लिखा, “बवाल बिहार में, बवाल लोगों के साथ, बवाल सेल्फी। लालू प्रसाद यादव।”

निशिकांत कामत निर्देशित फिल्म ‘मदारी’ 22 जुलाई को रिलीज हो रही है और इरफान इसके प्रचार में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ रहे।
‘द ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ के निर्माताओं ने ‘मदारी’ वितरक वाशु भगनानी से फिल्म के रिलीज की तारीख आगे बढ़ाने का अनुरोध किया। भगनानी ने कहा, “फिल्म उद्योग एक बड़ा परिवार है और हम एक-दूसरे के साथ काम करते हैं। ‘मदारी’ 22 जुलाई को रिलीज होगी, जबकि ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ 15 जुलाई को रिलीज होगी।”

-आईएएनएस