मुम्बई। जी हां, बॉलीवुड के युवा फिल्म स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा को हथकड़ी लग चुकी है। हालांकि, यह हथकड़ी उनको असल जीवन में किए किसी गुनाह के लिए नहीं लगी।
दरअसल, यह पोस्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली फिल्म इत्तेफाक का है। फिल्म स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म इत्तेफाक के इस पोस्टर को पहले पहल शाह रुख खान ने अपने ट्विटर खाते से रिलीज किया था, जो आधा अधूरा था।
इस नये पोस्टर में इट हैपनेड वन नाइट और इत्तेफाक लिखा हुआ है जबकि शाह रुख खान द्वारा रिलीज किए पोस्टर पर केवल इट हैपनेड वन नाइट लिखा हुआ था। फिल्मकार करण जौहर, अभिनेता शाह रुख खान और बीआर स्टूडियोज के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को इत्तेफाक, जो राजेश खन्ना अभिनीत फिल्म इत्तेफाक का रीमेक है, के नाम से ही 3 नवंबर 2017 को रिलीज किया जाएगा।