Home Gossip/News रणबीर कपूर की इस फिल्‍म ने कैटरीना कैफ को किया बोर

रणबीर कपूर की इस फिल्‍म ने कैटरीना कैफ को किया बोर

0
रणबीर कपूर की इस फिल्‍म ने कैटरीना कैफ को किया बोर
Katrina Kaif Instagram Photo By Abheet

मुम्‍बई। भले ही सलमान खान की लाडली अभिनेत्री कैटरीना कैफ पिछले लंबे समय से खुद एक हिट की तलाश में हैं। लेकिन, कैटरीना कैफ ने हाल ही में एक मीडिया वार्ता के दौरान खुलासा किया कि उसने इस बात को पूर्व में ही भांप लिया था कि उनके पूर्व प्रेमी रणबीर कपूर की फिल्‍म रॉकेट सिंह : सेल्‍समैन ऑफ द ईयर बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप जाएगी।

Katrina Kaif Instagram Photo By Abheet

हाल ही में मीडिया वार्ता के दौरान फिल्‍म जग्‍गा जासूस के प्रचार में जुटे रणबीर कपूर से फिल्‍म जग्‍गा जासूस की सफलता असफलता को लेकर एक सवाल किया गया था। इस सवाल के जवाब में रणबीर कपूर ने कहा, ‘मैं बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म के प्रदर्शन का अनुमान नहीं लगा सकता क्‍योंकि मैं रॉकेट सिंह : सेल्‍समैन ऑफ द ईयर को मुन्‍ना एमबीबीएस के मुकाबले की फिल्‍म समझता था, जो बॉक्‍स ऑफिस पर पिट गई।’

जब हंसते हुए सलमान खान के सामने बैठकर रोती रही कैटरीना कैफ

इस पर त्‍वरित प्रतिक्रिया देते हुए कैटरीना कैफ ने कहा, ‘मुझे पता था कि रॉकेट सिंह : सेल्‍समैन ऑफ द ईयर बॉक्‍स ऑफिस पर असफल होगी। मैंने फिल्‍म देखने के तुरंत बाद रणबीर कपूर को फोन किया था और कहा था कि कितनी बोर फिल्‍म है।’

हालांकि, कैटरीना कैफ ने जग्‍गा जासूस को लेकर सकारात्‍मक और उत्‍साहजनक प्रतिक्रिया दी है। कैटरीना कैफ के अनुसार जग्‍गा जासूस दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरेगी। बता दें कि कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘जग्गा जासूस’ 14 जुलाई 2017 के रिलीज होगी।