नई दिल्ली। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के अमेरिकी टेलीविजन सीरीज ‘क्वांटिको’ ने पूरे विश्व में उनके प्रशंसकों की फेहरिस्त लंबी की है, लेकिन प्रियंका को इस बात पर खास गुमान नहीं है।
उनका कहना है कि भारतीय फिल्में वैश्विक रूप से देखी जाती हैं इसलिए विदेशों में उनके प्रशसंकों का होना नई बात नहीं है। प्रियंका ने कहा कि उनके प्रशंसकों की तादाद बढ़ने के पीछे विदेशी टेलीविजन की पहुंच शामिल है।
प्रियंका ने अपने फेसबुक पेज पर अपने प्रशंसकों के कुछ सवालों का जवाब दिया।
अमेरिका में मिल रही वाहवाही पर प्रियंका ने कहा, “भारतीय फिल्में पूरे विश्व में पहुंच रखती हैं, इसलिए मुझे भारत के बाहर लोग पहले से ही जानते हैं। क्योंकि क्वांटिको 120 से अधिक प्रांतों में देखा गया। इसलिए मैं जहां भी जाती हूं लोग मुझे इस शो की वजह से ही पहचानते हैं। ”
क्वांटिको शो में प्रियंका ने एक एफबीआई एंजेट की भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्होंने भरपूर एक्शन दृश्य किए थे।
प्रियंका ने जोर देकर कहा कि एक्शन दृश्य करना इतना मुश्किल नहीं रहा क्योंकि उन्हें इसका प्रशिक्षण बॉलीवुड में मिल चुका है।
क्वांटिको के दूससे संस्करण के बारे में प्रियंका ने कहा, मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे इस शो के बेहद प्यार है। मुझे इस प्रकार के कार्यक्रम देखना पसंद है। इसलिए मैं इसका हिस्सा बनकर खुश हूं। (आईएएनएस)