मुंबई। रैपर यो यो हनी सिंह दुबई में आयोजित होने वाले आगामी टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवार्डस (टोइफा) के दूसरे संस्करण में भाग लेने को लेकर उत्साहित हैं।
उन्होंने बताया कि वह समारोह में सुपरस्टार सलमान खान से मिलने को बेताब हैं। रैपर हनी सिंह, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे मशहूर कलाकारों के साथ मंच साझा कर चुके हैं लेकिन उन्हें ‘वांटेड’ स्टार सलमान खान के साथ प्रस्तुति देने का कभी मौका नहीं मिला।
हनी सिंह ने कहा, “मैंने इससे पहले शाहरुख भाई और जैकलिन फर्नाडिस के साथ प्रस्तुति दी थी, लेकिन सलमान के साथ नहीं। इसलिए मैं अपनी सलमान के सामने प्रस्तुति देने को उत्साहित हूं।”
मुख्य अवार्ड समारोह का आयोजन 18 मार्च को दुबई स्पोर्ट्स सिटी के दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। इसमें रणवीर सिंह, वरुण धवन, करीना कपूर खान जैसी कई बड़ी हस्तियां प्रस्तुति देंगी।
परिणीति चोपड़ा और रितेश देशमुख इस खास समारोह की मेजबानी करते नजर आएंगे। (आईएएनएस)