Home Gossip/News ‘बैंजो’ में डीजे की भूमिका निभाएंगी नरगिस फाखरी

‘बैंजो’ में डीजे की भूमिका निभाएंगी नरगिस फाखरी

0
‘बैंजो’ में डीजे की भूमिका निभाएंगी नरगिस फाखरी

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने अपनी अगली फिल्‍म ‘बैंजो’ में अपने गेटअप से पर्दा उठाते हुए सोशल मीडिया पर तस्‍वीर साझा की है।

अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने लिखा, ‘मेरा फर्स्‍ट लुक बैंजो फिल्‍म से, जहां मैं मूल न्‍यूयार्क डीजे की भूमिका अदा कर रही हूं, जो मुम्‍बई में है।”

नरगिस फाखरी, इस तस्‍वीर में काफी हॉट नजर आ रही हैं। नर्गिस गले में हैडफोन लगाए, शॉर्ट टाइट टॉप पहने, एक दम मस्‍त मुद्रा में हैं।

इस फिल्‍म में रितेश देशमुख भी मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं। अभिनेत्री नर्गिस का ट्विट फिल्‍म अभिनेता उदय चोपड़ा ने भी साझा किया है।