मुम्बर्इ। बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता जैकी श्रॉफ पूजा भट्ट की कामुक थ्रिलर फिल्म ‘जिस्म 3’ में नजर आ सकते हैं। हालिया, जैकी श्रॉफ को ‘धूम 3’, ‘ब्रदर्स’ और ‘जज्बा’ में देखा गया था।
जानकारी के अनुसार, इस फिल्म की पटकथा पूरी तरह तैयार है। हालांकि, अंतिम संपादन बाकी है। और इस फिल्म की शूटिंग सितंबर के आस पास शुरू होने की संभावना है। ‘जिस्म’ के तीसरे संस्करण में तीन अलग अलग पुरुष किरदार लिए गए हैं, जो उम्र के हिसाब से 20, 30 और 50 वर्षीय हैं।
No more Rhythm. #rhythmhouse an iconic hangout in fort being closed tomorrow due to online downloads. pic.twitter.com/S75TqTQyub
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) February 28, 2016
फिल्म का निर्देशन करने जा रही पूजा भट्ट जैकी श्रॉफ के चयन को लेकर काफी खुश हैं और उनका मानना है कि ‘जिस्म 3’ के लिए जैकी श्रॉफ का चयन सबसे बेहतर है।
उधर, जैकी श्रॉफ ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैं पूजा भट्ट के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हूं और मेरा किरदार देखकर मेरे प्रशंसक दंग रह जाएंगे।
बेस्ट ऑफ लक, जग्गू दादा।