मारधाड़ वाली फिल्‍में करना चाहती हैं जैकलीन

0
180

नई दिल्ली। अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीज जल्द ही मारधाड़ वाली आगामी फिल्म ‘ढिशूम’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगी। वहीं उन्होंने बताया कि उन्हें इस तरह की फिल्मों में काम करना पसंद है। जैकलिन ने आईएएनएस से कहा, “मुझे इस तरह की फिल्में करना पसंद है।”

उन्होंने कहा, “मैं ‘चार्लीज एंजल्स’ और ‘स्टार वॉर्स’ जैसी मारधाड़ वाली फिल्मों की बड़ी प्रशंसक हूं। मुझे इस तरह की फिल्मों में काम करना पसंद है।”

jacqueline fernandez 002
रोहित धवन द्वारा निर्देशित ‘ढिशूम’ में वरुण धवन, जॉन अब्राहम और साकिब सलीम जैसे सितारे हैं। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म ‘ढिशूम’ 29 जुलाई को रिलीज होगी। इतना ही नहीं, जैकलीन सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ बैंग बैंग 2 में एक्‍शन करती नजर आएंगी।

जैकलिन अपनी आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 3’ के प्रचार में व्यस्त हैं। यह तीसरी बार है जब जैकलिन ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में नजर आएंगी।

साजिद-फरहाद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हाउसफुल 3’ 3 जून को रिलीज होगी। इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, लिसा हेडन और नरगिस फाखरी भी प्रमुख भूमिका में हैं।

-आईएएनएस