मुम्बई। डेरा सच्चा सौदा सिरसा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह अभिनीत व्यंगात्मक हास्य फिल्म जट्टू इंजीनियर ने शुरूआती तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 54.06 करोड़ का कारोबार किया।
बता दें कि संत से अभिनेता बने संत गुरमीत राम रहीम सिंह इससे पहले चार फिल्में दे चुके हैं और यह उनकी पांचवीं और साल 2017 की दूसरी फिल्म है। इसी साल इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित हिंद का नापाक को जवाब रिलीज हुई थी।
जानकारी के अनुसार फिल्म जट्टू इंजीनियर ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 17.10 करोड़ का कारोबार किया जबकि शनिवार को मामूली उछाल के साथ फिल्म जट्टू इंजीनियर ने 17.92 करोड़ का कारोबार किया। वहीं, रविवार को फिल्म जट्टू इंजीनियर लगभग 1 करोड़ लंबी छलांग मारते हुए 19.04 करोड़ का व्यवसाय किया।
दिलचस्प बात तो यह है कि फिल्म जट्टू इंजीनियर की शूटिंग केवल 15 दिनों में की गई और संभावना है कि यह फिल्म पहले सप्ताह के अंदर 100 करोड़ के आंकड़े को बड़ी आसानी से पार कर लेगी क्योंकि संत के अनुयायियों के अलावा अन्य सिने दर्शकों में भी जट्टू इंजीनियर को लेकर काफी दिलचस्पी देखी जा रही है।
बता दें कि इस फिल्म के कारण मोहित सूरी निर्देशित हाफ गर्लफ्रेंड और साकेत चौधरी निर्देशित हिंदी मीडियम के कारोबार पर काफी बुरा असर पड़ा है, विशेषकर उन क्षेत्रों में, जहां जहां संत के अनुयायियों का दबदबा है।