मुम्बई। जॉन अब्राहम जल्द ही बाइकरों के जीवन को दर्शाती फिल्म में लीड भूमिका निभाने जा रहे हैं। मोटर साइकिल दीवानों के जीवन पर बनने वाली इस फिल्म का शीर्षक अपनी तय होना बाकी है। फिल्म का निर्माण अजय कपूर करने जा रहे हैं, जिनके साथ जॉन अब्राहम परमाणु और रोमियो अकबर वॉल्टर कर चुके हैं।
इस फिल्म का निर्देशन रेंसिल डीसिल्वा करेंगे। फिल्म की शूटिंग इसी साल जुलाई में आरंभ होने की संभावना है। दिलचस्प बात तो यह है कि जॉन अब्राहम को असल जीवन में भी बाइक चलाना काफी पसंद है।
इस बारे में बात करते हुए जॉन अब्राहम ने कहा, ‘मोटर साइकिल के इर्दगिर्द घूमने वाली यह स्टोरी मेरे दिल के काफी करीब है। मैंने इस प्रोजेक्ट पर काफी रिसर्च की है। मुझे खुशी है कि मेरे इस अभियान में अजय कपूर और रेंसिल डीसिल्वा मेरे साथ जुड़ गए हैं।’