मर्दानी 2 की शूटिंग आरंभ, शूटिंग सेट से रिलीज हुई पहली तस्वीर

0
287

मुम्बई। गोपी पुथरन निर्देशित फिल्म मर्दानी 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और शूटिंग सेट से फिल्म मर्दानी 2 की पहली तस्वीर सामने आयी। इस तस्वीर में रानी मुखर्जी से फाइलों से भरे हुए टेबल पर हाथ रखे खड़ी हैं।

फिल्म को मुम्बई में शूट किया जा रहा है और यह काफी छोटा शूटिंग शेड्यूल है। इसमें केवल रानी मुखर्जी अपने हिस्से के कुछ सीन शूट करेंगी।

गौरतलब है कि रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म मर्दानी वर्ष 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने सीबीआई अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार अदा किया था। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था।

फिल्म मर्दानी की कहानी लिखने वाले गोपी पुथरन को फिल्म निर्देशन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। सूत्रों का कहना है कि फिल्म मर्दानी 2 की कहानी काफी रोचक और थ्रिलर से भरी है, जो दर्शकों को पकड़कर रखेगी।

फिल्म मर्दानी 2 में रानी मुखर्जी एक 21 वर्षीय विलेन को मजा चखाएंगी, जिसके हृदय में दया और रहम नाम की कोई चीज नहीं है। फिल्म मर्दानी 2 इसी साल साल 2019 की अंतिम तिमाही में रिलीज होगी।