मुंबई। जी हां, सोशल मीडिया पर सक्रिय हो चुके शत्रुघ्न सिन्हा ने अक्षय कुमार अभिनीत हालिया रिलीज फिल्म जॉली एलएलबी 2 की ट्वीट समीक्षा की। अभिनेता ने अपनी ट्विट समीक्षा में फिल्म की कमियों को भी शामिल किया।
अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विट कर कहा, ‘फिल्म ‘जॉली एलएलबी -2′ – हुमा कुरैशी का भविष्य उज्ज्वल है। साउंड इफेक्ट्स, संगीत और सुभाष कपूर के निर्देशन में थोड़े सुधार की जरूरत है।’
सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे लिखा, ‘सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर का अभिनय पुरस्कार मिलने लायक।’
अक्षय कुमार के बारे में लिखते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘अद्भुत, मेरे प्यार अक्षय कुमार ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे। कुल मिलाकर शानदार।’
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है, जो जॉली एलएलबी का सीक्वल है। फिल्म जॉली एलएलबी 2 ने शुरूआती चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ का व्यवसाय कर लिया है।