मुम्बई। भले ही अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म जॉली एलएलबी 2 में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को कोई नुक्स नजर ना आया हो। लेकिन, बम्बई हाईकोर्ट की जांच समिति को फिल्म जॉली एलएलबी 2 के एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार सीनों पर कड़ा एतराज है।
बम्बई हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी अभिनीत फिल्म जॉली एलएलबी-2 के चार सीन काटने का आदेश दिया है।
सूत्रों के अनुसार इन चार सीनों में हंगामे दौरान जज का मेज तले छुपना, अदालत में जूता फेंकना, अनुचित इशारे करना और अदालतीय कार्रवाई दौरान कथित एतराज-जनक बहस करना शामिल है।
हालांकि, इस मामले में फिल्म निर्माता आज सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच के समक्ष इस संबंधित विचार अधीन सुनवाई में अपना पक्ष रखेंगे।
यदि सुप्रीम कोर्ट मामले में बम्बई हाईकोर्ट के फैसले को सही करार देता है तो फिल्म जॉली एलएलबी 2 पर अदालतीय कैंची चलेगी और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को फिल्म के लिए नया प्रमाण पत्र जारी करना होगा, जिसमें उपरोक्त सीन नहीं होंगे।