मुंबई। ऋतिक रोशन के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त ‘कांटे’ फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता चाहते हैं कि लोग उन्हें अब ‘काबिल’ निर्देशक कहकर पुकारें।
संजय गुप्ता ने ट्विटर पर लिखा, “अधिकांश निर्देशकों को उनकी फिल्म के लिए जाना जाता है। मुझे ‘कांटे’ के निर्देशक के रूप में जाना जाता है। मैं जल्द ‘काबिल’ निर्देशक के रूप में जाना जाऊंगा। वाह, मुझे यह पसंद है।”
19 जून को संजय गुप्ता ने ट्वीट कर कहा, “हमारा पहला लंबा शेड्यूल पूरा होने वाला है। ऋतिक रोशन ने अपना काम पूरा कर लिया है। अब बस दो दिन और बचे हैं।”
ऋतिक रोशन और यामी गौतम अभिनीत इस फिल्म का निर्माण राकेश रोशन कर रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक एक्शन अवतार में नजर आएंगे। वहीं यामी इस फिल्म में एक दृष्टिबाधित लड़की की भूमिका में नजर आएंगी।
-आईएएनएस