नई दिल्ली। वैवाहिक जीवन के बाद अभिनेत्रियों का कैरियर खत्म हो जाता है जैसे सवाल पर बॉलीवुड अदाकारा काजोल ने खुलकर विचार रखते हुए कहा कि विवाह कभी अभिनेत्रियों के कैरियर में अड़चन नहीं बना। पहले भी अभिनेत्रियां विवाह के बाद भी काम करती रहीं और आज भी ऐसा है।
काजोल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, ‘विवाहित अभिनेत्रियां लंबे समय से फिल्मों में काम करती रही हैं। फर्क केवल इतना है कि पहले इस बात पर ज्यादा चर्चा नहीं की जाती थी और यह नहीं कहा जाता था कि ‘अरे तुम शादीशुदा हो, फिर भी काम कर रही हो’?’
बात जारी रखते हुए काजोल ने कहा, ‘शर्मिला टैगोर से लेकर मेरी मां (तनुजा), सायरा बानो आदि कई अभिनेत्रियां शादी के बाद भी काम करती रहीं, बल्कि शादी के बाद पहले से भी ज्यादा काम करती रहीं, जैसे कि डिंपल कपाड़िया।’
दिलवाले अभिनेत्री काजोल का मानना है कि बहुत सी अभिनेत्रियों ने शादी के बाद बिल्कुल भी काम नहीं किया, जो मुझे लगता है कि यह केवल व्यक्तिगत इच्छा का मामला था।
काजोल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने इसकी शुरूआत की है। मैं केवल कई दिग्गज अभिनेत्रियों के पदचिन्हों पर चली हूं।’ -आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।