मुम्बई। जी हां, फरवरी के हल्के सर्द मौसम में करण जौहर के सामने खूबसूरत सोफे पर बैठकर तीखे और चुटीले सवालों का सामना करते हुए गरमा गरम कॉफी का मजा लेने के लिए नशीली कंगना रनौट तैयार हैं।
जानकारी के अनुसार इस शो पर कंगना रनौट को बुलाने के लिए पहले अक्टूबर 2016 में भी कोशिश की गई थी। लेकिन, उस समय कंगना रनौट अपनी आगामी फिल्म सिमरन की शूटिंग के लिए अमेरिका में थी।
अब जब कंगना रनौट की बेहद हॉट फिल्म रंगून रिलीज होने के किनारे है, ऐसे में जब कॉफी विद करण की टीम ने कंगना रनौट से दोबारा संपर्क साधा। तो कंगना ने वक्त की नजाकत को समझते हुए हां कहना बेहतर समझा।
इस शो की शूटिंग इस सप्ताह होने की संभावना है और शो का प्रसारण फिल्म रंगून की रिलीज से एक सप्ताह पहले किया जाएगा।
दिलचस्प बात तो यह है कि इस कॉफी चैट के दौरान कंगना रनौट को उनके रंगून को-स्टार सैफ अली खान भी कंपनी देते हुए नजर आएंगे। यकीन मानिये, रंगून ट्रेलर देखने के बाद करण जौहर के सवाल भी कुछ ज्यादा ही मजेदार होंगे।