Saturday, December 21, 2024
HomeGossip/NewsKaran Affairs में करन ने Trollers को लिखा Dear

Karan Affairs में करन ने Trollers को लिखा Dear

मुम्‍बई। बॉलीवुड फिल्‍म निर्माता निर्देशक करन जौहर ने अपने नए ऑनलाइन कॉलम karan affairs में Trollers को लिखा Dear कहकर संबोधित किया, भले ही Trollers करन जौहर को हर सुबह “gay ma*****od, good morning” कहते हों।

करन जौहर ने इस बार Trollers को बड़े प्‍यारे तरीके से निशाने पर लिया है, कहते हैं ना कि जब बंदूक काम न करे तो कलम उठाओ, कुछ ऐसा ही करन जौहर ने karan affairs के जरिये कर डाला है।

करन जौहर ने karan affairs में लिखा, ‘भले ही दुनिया भर में अधिकतर लोगों के पास उठने के लिए अलार्म हो, लेकिन मेरा सुबह का स्‍वागत कुछ निराला होता है। लोग मुझे “gay ma*****od, good morning” कहते हैं।’

karan johar
हालांकि, अपने प्रवेश का जिक्र करते हुए करन जौहर ने लिखा ‘जब मैंने 2009 में ट्विटर पर कदम रखा तो मुझे लगा कि मैं एक ऐसी दुनिया में प्रवेश कर रहा हूं जहां लोग मुझे पसंद करेंगे, लोग मुझे जानेंगे, मेरे काम को जानेंगे- यह अच्छा होगा। सब प्यार की बात करेंगे, कोई नफरत की बात नहीं। ‘शुरुआत में ऐसा ही था।’

करन जौहर ने अपनी अगली फिल्‍म अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा का जिक्र करते हुए लिखा, ‘अनुष्का शर्मा का ही उदाहरण लीजिए, मैच हारने में उसकी क्या गलती थी?’

फिल्‍म के क्‍लाईमेक्‍स की तरह अंत में करन जौहर Trollers पर टूट पड़ते हैं, और लिखते हैं, ‘मेरे थैरेपिस्ट ने कहा था कि मुझे इसके बारे में लिखना चाहिए, इसलिए Dear Trollers, मैं लिख रहा हूं। आप जितना मुझे बदसूरत समझते हैं, शायद उतने आप भी बदसूरत हों। शायद आप मेरी सेल्‍फी से इसलिए प्रेम नहीं करते क्‍योंकि आप खुद में जो देखते हो, उससे प्यार नहीं करते। आपके पास शायद कोई काम नहीं होगा इसलिए आप अपना भीतर का क्रोध, चिढ़चिढ़ापन मुझ पर (कुछ और बदकिस्‍मत लोगों पर) निकाल रहे हैं।’

करन आगे लिखते हैं, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अब आप मुझे बिलकुल परेशान नहीं करते। यह मेरे लिए तब परेशानी का कारण बन जाता, यदि मैंने इसका थोड़ा भी असर अपने जीवन पर पड़ने दिया होता। हो सकता है कि मैं आपकी तरह उदास, अकेला हूं लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि मैं आप से कहीं ज्यादा बेहतर हूं।’

करन ने कहा, Good morning, gay m********” अब मेरी सुबह की काल है। अब मुझे इसकी आदत सी हो गई। मैं अब परेशान नहीं होता क्‍योंकि मुझे इसकी समझ पड़ गई है। अब मैं इससे ऊपर उठ चुका हूं। साथ में लिखा, मैं जानता हूं कि आप इसके लिए लायक नहीं हैं, मैं फिर आपके साथ साझा करने जा रहा हूं। करन जौहर ने स्‍टारडम के पीछे की पीड़ा को भी अपने कॉलम में शामिल किया है।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments