मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान और फिल्मकार करण जौहर के रिश्ते को लेकर तमाम अफवाहें बाजार में हैं। लेकिन, फिल्मकार करण जौहर ने अपनी अगली किताब एन अनसूटेबल बॉय में शाह रुख खान और अपने रिश्ते के बारे में खुलकर चर्चा की है।
अंग्रेजी वेबसाइट फेमिना डॉट इन के अनुसार, फिल्मकार करण जौहर ने शाह रुख खान के साथ अनैतिक रिश्ते को लेकर उड़ रही अफवाहों के कारण पहुंचने वाले आघात के बारे में खुलकर चर्चा की।
करण जौहर ने कहा, ”मेरे और शाह रुख खान के रिश्ते को लेकर कई सालों तक अफवाहें थी, जो मुझे आघात पहुंचाती थी। मैं एक हिंदी चैनल के शो पर इंटरव्यूर के सामने था और इंटरव्यूर ने कहा, ये अनोखा रिश्ता है आपका। मैं उसके शब्द सुनकर गुस्से से भर गया। मैंने उससे पूछा, यदि मैं आप से पुछूं कि आप अपने भाई के साथ सोएं, तो आपको कैसा महसूस होगा?”
करण जौहर आगे कहते हैं, ‘तो वह गुस्से में बोला, आपका मतलब क्या है? आप ऐसा मुझसे कैसे पूछ सकते हैं? उसके बाद मैंने कहा, आप कैसे ऐसा सवाल पूछ सकते हैं? मेरे बारे। कोई महत्व नहीं रखता कि शाह रुख खान और मैं किस तरह के उतार चढ़ाव से गुजरे। शाह रुख खान मेरे पिता तुल्य हैं, एक बड़े भाई के नाते।”
फिल्मकार करण जौहर की किताब एन अनसूटेबल बॉय में और भी बहुत सारी बातें दर्ज हैं। हालांकि, बहुत सी बातें करण जौहर पहले ही अपने ब्लॉग के जरिये सार्वजनिक कर चुके हैं।