Saturday, December 21, 2024
HomeGossip/Newsमैडम तुसाद के म्यूजियम में मोम का करण जौहर

मैडम तुसाद के म्यूजियम में मोम का करण जौहर

मुम्बई। मशहूर और युवा फिल्मकार करण जौहर का स्टेचू मैडम तुसाद के सिंगापुर वाले म्यूजियम में लग चुका है। इसके अनावरण के मौके पर करण जौहर अपनी मां समेत सिंगापुर पहुंचे।

करण जौहर ने अपने स्टेचू का अनावरण करने के साथ साथ यहां फिल्म जगत को समर्पित 2,500 वर्ग मीटर वाले ‘अल्टीमेट फिल्म स्टार’ जोन को लॉन्च किया।

गौरतलब है कि यह एआर, किनेक्ट, होलोग्राम और फिजिकल स्पेशल इफेक्ट्स जैसी इंटरैक्टिव तकनीक का उपयोग करेगा और विजिटर्स को प्रसिद्ध भारतीय हस्तियों के साथ हॉल ऑफ फेम में डांस और एक्ट करने का मौका देगा।

मीडिया से बातचीत करते हुए फिल्मकार करण जौहर ने कहा, ‘मैं जब आठ साल का था, तब मैडम तुसाद के म्यूजियम में गया था। अब खुद के स्टेचू को मैडम तुसाद के म्यूजियम में पाकर ऐसा लग रहा है, जैसे बचपन का कोई ड्रीम साकार हुआ हो। मैं खुद को उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’

करण जौहर भारतीय सिनेमा के सबसे व्यस्त फिल्म निर्माता निर्देशकों में शामिल हैं। जल्द ही करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म कलंक रिलीज होने जा रही है। उसके बाद करण जौहर खुद तख्त की शूटिंग शुरू करेंगे।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments