Home Gossip/News मैडम तुसाद के म्यूजियम में मोम का करण जौहर

मैडम तुसाद के म्यूजियम में मोम का करण जौहर

0
मैडम तुसाद के म्यूजियम में मोम का करण जौहर

मुम्बई। मशहूर और युवा फिल्मकार करण जौहर का स्टेचू मैडम तुसाद के सिंगापुर वाले म्यूजियम में लग चुका है। इसके अनावरण के मौके पर करण जौहर अपनी मां समेत सिंगापुर पहुंचे।

करण जौहर ने अपने स्टेचू का अनावरण करने के साथ साथ यहां फिल्म जगत को समर्पित 2,500 वर्ग मीटर वाले ‘अल्टीमेट फिल्म स्टार’ जोन को लॉन्च किया।

गौरतलब है कि यह एआर, किनेक्ट, होलोग्राम और फिजिकल स्पेशल इफेक्ट्स जैसी इंटरैक्टिव तकनीक का उपयोग करेगा और विजिटर्स को प्रसिद्ध भारतीय हस्तियों के साथ हॉल ऑफ फेम में डांस और एक्ट करने का मौका देगा।

मीडिया से बातचीत करते हुए फिल्मकार करण जौहर ने कहा, ‘मैं जब आठ साल का था, तब मैडम तुसाद के म्यूजियम में गया था। अब खुद के स्टेचू को मैडम तुसाद के म्यूजियम में पाकर ऐसा लग रहा है, जैसे बचपन का कोई ड्रीम साकार हुआ हो। मैं खुद को उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’

करण जौहर भारतीय सिनेमा के सबसे व्यस्त फिल्म निर्माता निर्देशकों में शामिल हैं। जल्द ही करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म कलंक रिलीज होने जा रही है। उसके बाद करण जौहर खुद तख्त की शूटिंग शुरू करेंगे।